Kannauj: गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड नेशनल हाइवे पर गाड़ी के खड़े ट्रक से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब सात बजे गुरसहायगंज इलाके के जुनैदपुर गांव के पास हुआ, गुरसहायगंज स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) आलोक दुबे ने कहा कि ट्रक नेशनल हाइवे की सर्विस रोड पर खड़ा था।
मृतकों की पहचान विपीन कुमार, मोनू शर्मा, प्रशांत सिंह और संतोष कुमार के रूप में हुई है, विपिन कुमार जौनपुर के रहने वाले थे और बाकी तीन लोग अमेठी के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद कन्नौज में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।