Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस और जिला प्रशासन ने ज्वाइंट ऑपरेशन में आरटीओ कार्यालय में छापा मारा, आरटीओ ऑफिस से 14 दलालों को हिरासत में लिया गया।
छापे से आरटीओ के बाहर अपनी–अपनी दुकानें सजाने वाले दलालों के बीच हड़कंप मच गया, दलाल इधर–उधर भागने या छिपने की कोशिश करने लगे, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 14 लोगों को हिरासत में लिया।
कन्नौज एएसपी संसार सिंह ने बताया कि “जिला प्रशासन कन्नौज को काफी समय से ये शिकायत मिल रही थी कि आरटीओ ऑफिस कन्नौज के बाहर कुछ लोगों ने अपनी दुकानें खोल ली हैं और मढ़ईया डाल ली हैं और वहां पर बैठे रहते हैं जो भी लोग आरटीओ ऑफिस में किसी काम से आते हैं। लोग लाइसेंस बनवाने या रिन्यूवल कराने, या अपने चालान का भुगतान करने तो वो लोगों से कहते हैं कि हमारे माध्यम से ही तुम्हारा काम हो सकता है। नहीं तो तुम्हारा काम नहीं होगा और इस तरह से उनसे अवैध वसूली करते हैं। इस सूचना पर आज एडीएम प्रशासन, मैं व सीओ सिटी और सीओ अंडर ट्रेनिंग और कोतवाली प्रभारी के साथ पुलिस टीम लेकर दबिश दी गई। जहां पर 14 लोगों को मौके से हिरासत में लिया गया। जो 14 लोग हिरासत में लिए गए हैं उनसे पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।”