Jhansi: झांसी में खाकी वर्दी पहनने वाली ये महिलाएं सिर्फ कानून-व्यवस्था संभालने में ही नहीं, बल्कि अपनी संस्कृति और परंपराओं को निभाने में भी किसी से पीछे नहीं हैं। करवा चौथ के मौके पर झांसी के महिला थाने में तैनात की गई महिला पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के समय थोड़ा वक्त निकाल कर अपने अंदाज में करवा चौथ त्योहार की तैयारियां कीं।
थाने में तैनात इन महिला सिपाहियों, उप निरीक्षक और थाना प्रभारी ने ड्यूटी करने के साथ ही कुछ पल निकालकर एक-दूसरे के हाथों में मेहंदी रचाई। मेहंदी की खुशबू के साथ थाने का माहौल भी खुशनुमा हो गया, पति की लंबी उम्र की कामना के साथ मेहंदी का रंग सुखा होता जा रहा था मेहंदी लगवाते वक्त इन महिला पुलिस कर्मियों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी।
महिला थाना प्रभारी रजनीबाला ने बताया कि ड्यूटी के दौरान थोड़ा सा समय निकालकर ,सभी पुलिसकर्मियों ने एक साथ एक दूसरे के हाथों में मेहंदी रचाई, और अपने पति की दीर्घायु होने की कामना की,,, उन्होंने कहा कि हम सभी एक परिवार है और हम जो भी कार्य करते हैं एक साथ मिलजुल कर करते हैं, तो अच्छा लगता है। तो वही महिला उप निरीक्षक पूजा चौधरी ने कहा महिलाओं के लिए संदेश है कि हम अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपना त्यौहार भी मनाते हैं इसी प्रकार हम थाने में अपनी ड्यूटी भी करते हैं और त्योहार भी मानते हैं