Jhansi: उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में देर रात हादसा हो गया, एनआईसीसीयू वार्ड में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। राज्य के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सरकार बच्चों के परिवार के साथ खड़ी है, उन्हें हर संभव मदद की जाएगी।
हादसे का पता चलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव काम में तेजी लाने का निर्देश दिया, योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि “बहुत ही दुखद मृत्यु हुई है और हम सब परिजनों के साथ मिलकर के बच्चों को आईडेंटिफाई कर रहे हैं किन-किन बच्चों की डेथ हुई, किन-किन परिजनों के हैं। घटना के जांच के आदेश उच्च स्तरीय दिए गए हैं और अगर किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो उसकी जिम्मेदारी भी हम तय करेंगे उनके खिलाफ भी हम कड़ी कार्रवाई करेंगे किसी को छोड़ेंगे नहीं। बच्चों के परिजनों के साथ, बच्चों के साथ पूरी सरकार खड़ी है।”
इसके साथ ही कहा कि “नर्से से पैरामेडिकल स्टाफ से हमारे स्टाफ ने चिकित्सकों ने बहुत बहादुरी के साथ बच्चों को बचाने का काम किया है। बड़ी संख्या में बच्चे रेस्क्यू किए गए हैं। जो हमारी माताएं बहनें भर्ती थी उनको भी हमने रेस्क्यू किया है। सबका अच्छा इलाज चल रहा है। हमारी सामने सबसे बड़ी पहली चुनौती है जो हमारे बच्चे घायल हैं, जो बचे हैं उनको हम उच्च स्तरीय इलाज दें। सभी बच्चे जिनको हमने देखा है अपनी आंखों से वो स्वस्थ हैं। मेरी जिम्मेदारी है कि बच्चों को हम क्वालिटी मेडिकल हेल्थ उनको हम प्रदान करें। पूरी आर्थिक मदद भी करेंगे पूरी सरकार इनके साथ है। हर स्थिति में हम परिजनों के साथ खड़े हैं।”