Jawed Habib: उत्तर प्रदेश के संभल में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, उनकी पत्नी और बेटे अनस के खिलाफ पांच से सात करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, संभल जिले के मीर सराय इलाके का रहने वाले सैफुल नाम के व्यक्ति ने लोगों को जावेद हबीब की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगा।
सैफुल ने कई लोगों से मीटिंग की और उन्हें जावेद हबीब की कंपनी ” फॉलिकल ग्लोबल कंपनी” में पैसा लगाने के लिए मनाया। उसने लोगों को मुनाफे का लालच देकर निवेश करने के लिए तैयार किया। पीड़ितों का कहना है कि जब ठगी हो गई, तो सैफुल उन्हें दिल्ली ले गया, जहां उनकी मुलाकात जावेद हबीब से करवाई गई। पीड़ितों ने दावा किया है कि उनके पास जावेद हबीब के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी हैं।
संभल के एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया, “अब तक करीब 35 लोगों ने वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में 20 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। जावेद हबीब, जो फॉलिकल ग्लोबल कंपनी के संस्थापक हैं, उनकी पत्नी और बेटे का नाम भी मामले में शामिल है। उन्हें जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है। जिन लोगों के साथ ठगी हुई है, उनसे भी शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है। ठगी की कुल रकम करीब पांच से सात करोड़ रुपये बताई जा रही है।”