Jaunpur: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सुबह एक प्राइवेट बस के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि बस बदलापुर से जौनपुर जा रही थी, जौनपुर के एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे की जगह से बस को हटा दिया गया है और अब सड़क पर सामान्य रूप से यातायात बहाल कर दिया गया है।
जौनपुर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि “जौनपुर थाना बक्सा अंतर्गत पुलिस के पास लगभग पौने नौ बजे के आसपास एक सूचना आई थी कि एक प्राइवेट बस जो बदलापुर से जौनपुर की तरफ जा रही थी डिवाइडर से लड़कर पलट गई।
इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पर आकर बस को क्रेन की सहायता से हटवाते हुए उसमें जो घायल हैं उनको इलाज हेतु भिजवाया गया है।
बस का नंबर यूपी62टी5814 है। अभी तक प्राप्त प्रारंभिक सूचना के अनुसार कुल चार लोगों का इसमें देहांत हुआ है, शेष 15 लोग जो घायल अवस्था में हैं उन्हें सीएलसी अस्पताल और जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।”