Heatwave: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, मौसम के जानकारों ने बताया कि तापमान में अचानक बढ़ोतरी की वजह साफ आसमान और राजस्थान के थार रेगिस्तान से आ रही सूखी गर्म हवा है।
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी से उमस बढ़ने के आसार हैं, चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग दोपहर में घर से न निकलें, इसके साथ ही खुद को हाइड्रेट रखने के लिए लिक्विड का ज्यादा इस्तेमाल करें।
देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही है, कई जगहों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है, ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा घर में रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर में फिलहाल तेज गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं।
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एस.एन. पांडे ने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी उत्तर भारत में और कानपुर मंडल में इसी तरह से गर्मी बनी रहेगी और तापमान 43-44 के आस-पास बने रह सकते हैं, लेकिन जिस तरह से मॉइश्चर फिर थोड़ा आना शुरू हुआ है आज दोपहर के बाद से तो अगर क्लाउड फॉर्मेशन होती है और हाई क्लाउड होते हैं तो थोड़ी धूप में नमी आएगी, लेकिन उमस बराबर होगी।
इसके साथ ही कहा कि मेरा मानना है कि इसमें सबसे सामान्य प्रॉब्लम चल रही है कि हीट स्ट्रोक की चल रही है। ज्यादा गर्मी बढ़ने की वजह से दोपहर के टाइम में तापमान जो है 42-43 डिग्री के आस-पास रहा है, जिसमें अपनी बॉडी को मैनेज करना कठिन हो जा रहा है, इस समय कोशिश करनी चाहिए कि तेज धूप में ना निकले और लगातार बिना पानी पिएं कोई फिजिकल वर्क करें, जिससे डिहाईड्रेशन हो, पानी की कमी हो और फिर हीट स्ट्रोक जैैसी समस्या हो।