Heatwave: प्रयागराज में गर्मी से हाल बेहाल, सड़कों पर किया जा रहा पानी का छिड़काव

Heatwave: प्रयागराज लगातार तीसरे दिन उत्तर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, पारा 46.3 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के साथ ही प्रयागराज वाराणसी और कानपुर के मुकाबले कम से कम एक डिग्री ज्यादा गर्म रहा।

भीषण गर्मी की वजह से प्रयागराज में सड़कों पर पानी छिड़कने के इंतजाम किए गए हैं, दिन के दौरान गर्मी बहुत ज्यादा होने की वजह से शहर में ट्रैफिक कम ही नजर आ रहा है, लोग केवल जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।

लोगों का कहना है कि चिलचिलाती गर्मी ने इंसानों के साथ ही पशु-पक्षियों को भी परेशान कर रखा है, लोगों का कहना है कि गर्मी की वजह से होने वाली बीमारियां भी पैर पसार रही हैं, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश में लू चलने की भविष्यवाणी की है।

वाटर स्प्रिंकलर ऑपरेटर दीप चंद ने कहा कि “तीन-चार दिन से ज्यादा गर्मी पड़ रही है इसी वजह से चौराहे पर, सब जगह छिड़काव हो रहा है पानी का। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों का कहना है कि “प्रयागराज में तापमान की कंडीशन यह है कि आज लोग रोड पर निकल नहीं पा रहे हैं और लोग घर पर ही रह रहे हैं क्योंकि तापमान इतना तगड़ा हो गया है कि जनता घर से बाहर नहीं निकल पाती, गर्मी से जानवरों को पानी पीने की समस्याएं हो रही हैं, चिड़िया को हो रही है, जीव-जंतुओं को हो रही है और जंगलों में तो लग रहा है कि जैसे पूरा सूखा पड़ गया हो, सन्नाटा छाया हुआ है और सड़कें सूनी हो गई हैं और जिस समय प्रकोप चल रहा है, मौसम भी थोड़ा-बहुत बदलाव हो रहा है, लेकिन उतना बदलाव नहीं हो पा रहा, जितना होना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *