Heatwave: बांदा में भीषण गर्मी से सैकड़ों चमगादड़ों और पक्षियों की मौत

Heatwave: उत्तर प्रदेश के बांदा के अतर्रा कस्बे में भीषण गर्मी की वजह से सैकड़ों चमगादड़ और तोते समेत कई पक्षी मरे हुए मिले, सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी, पशु चिकित्सक, पक्षी विशेषज्ञ और वन विभाग के अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे।

सभी मरे पक्षियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गई है। बांदा एडीएम राजेश कुमार ने कहा कि लगभग 200 की संख्या में चमगादड़ की मृत्यु हो गई है अतर्रा में, तो उसमें सीडीओ साहब को भेजा गया था। उन्होंने उनका पीएम करवाया जानवरों का और कुछ चमगादड़ का। उनका ये कहना है कि अधिक गर्मी के कारण उनकी मृत्यु हुई और उसमें डीएफओ साहब को भी बताया गया है। वे अपने स्तर से भी जांच करके रिपोर्ट में कि ऐसा क्यों हुआ। उनकी भी जांच चल रही है। जैसी ही जांच रिपार्ट आएगी आप सबको अवगत कराया जाएगा।

पशु चिकित्सा अधिकारी निर्मल कुमार गुप्ता ने कहा कि यहां पर काफी संख्या में चमगादड़ों की मृत्यु हुई है जो कि नहर कोठी प्रखंड परिषद अतर्रा के अंतर्गत वहां पर हुई थी, तो उसमें वहां पर मुख्य पक्षी चिकित्सा महोदय ने भी निर्देश दिए थे, टीम बनाई थी कि जाकर वहां निरीक्षण करें और पोस्टमार्टम करके तुरंत अपडेट करें। तो वहां पर पाया गया कि प्रथम दृष्टया हीट वेव से जो एक्सट्रीम टेंपरेचर बढ रहा है उसी के कारण मृत्यु हुई है लेकिन इसके अलावा भी फर्दर आगे जांच के लिए सेंपल लिए गए हैं, जैसे भी होगा उससे अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *