Hatras: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया, मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बता दे कि हाथरस में सत्संग समापन के बाद भगदड़ से बड़ा हादसा हो गया, भगदड़ में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। रतीभानपुर में हुए भोले बाबा का सत्संग के बाद भगदड़ में कई महिलाएं बच्चे और पुरुष दब गए, जहां कई घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज लाया गया।