Hathras: हाथरस हादसे के बाद आज राहुल गांधी हाथरस पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से सही मुआवजा देने की अपील की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि “दुख की बात है कि परिवारों को बहुत नुकसान हुआ हैं काफी लोगों की मृत्यु हुई है, तो दुख की बात है। मैं इसको राजनैतिक प्रिज्म से नहीं कहना चाहता हूं, मगर प्रशासन की कमी तो है और गलतियां तो हुईं हैं, तो ये पता लगाना चाहिए और शायद सबसे जरूरी बात कि कंपनसेशन सही मिलना चाहिए, क्योंकि ये गरीब परिवार हैं और मुश्किल का समय हैं, तो कंपनसेशन ज्यादा से ज्यादा और मैं यूपी के चीफ मिनिस्टर से विनती करता हूं कि दिल खोलकर कंपनसेशन दें।”
इसके साथ ही कहा कि “इस समय इनको जरूरत है, अब आमने इनके छह-सात साल बाद दिया या डिले किया, तो उससे किसी का फायदा नहीं है, परिवारवालों से पर्सनली बात हुई है। उनके परिवार के बारे में, बच्चों के बारे में, माता के बारे में, वो कैसे थे क्या करते थे, तो बसी बात हुईं हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कमी है और व्यवस्थाएं होनी चाहिए थी वो नहीं हुईं हैं, लेकिन बहुत दुख में हैं तो मैं उनके हालात को समझने की कोशिश कर रहा हूं।”