Hathras: हाथरस में हुए बड़े हादसे के मामले में यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को अरेस्ट किया है, इसमें सत्संग आयोजन समिति के चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं.
यूपी पुलिस के सीनियर अफ़सर के अनुसार गिरफ्तार सभी सत्संग आयोजन समिति के सदस्य हैं और चंदा एकत्र करने के साथ सेवादार के रूप में काम करते थे। अभी तक उपदेश बाबा से पूछताछ नहीं हुई है जरूरत पड़ने पर पूछताछ की जाएगी। इस दुर्घटना में एमपी, राजस्थान और यूपी के 124 “अधिकांश महिलाएं” सत्संगी-जनों की भगदड़ गिरने दबने से मृत्यु हो गयी है।
अलीगढ़ मंडल के IG के अनुसार पुलिस पकड़ से बच रहे प्रमुख सेवादार प्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया जा रहा है। आईजी ने मीडिया को बताया है कि पुलिस विवेचना में यह एंगल भी देखा जा रहा है कि कहीं यह साजिश का हिस्सा तो नहीं है।