Hartalika Teej: हरतालिका तीज हिंदू त्योहार है जिसे खास तौर पर देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में मनाया जाता है, देवी पार्वती को समर्पित इस त्योहार पर विवाहित महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के साथ-साथ अच्छे वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं।
महिलाएं व्रत रखती हैं और शाम के खाने के लिए मिठाइयां और लजीज खाना बनाती हैं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हरतालिका तीज से पहले बाजार गुलजार हैं। महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगवाने के साथ इस मौके पर खास पूजा के लिए सामान खरीद रही हैं।
महिलाओ का कहना है कि “हम आज अपनी सारी खरीदारी कर रहे हैं क्योंकि कल सुबह हमें पूजा करनी है तो आजा सारा भगवान का सामान पार्थिव शिव की मूर्ति लेनी पडती है तो वो लिया। श्रृंगार का समान कुछ दान करने के लिए, कुछ अपने लिए कल, कल सारे नए कपड़े, नई ज्वेलरी पहनकर सबकुछ हम लोगों को तैयार होना पड़ता है। आज हम अपने हाथों पर मेहंदी लगवा रहे हैं और 16 श्रृंगार के सारे सामान खरीद रहे हैं।
इसके साथ ही कहा कि “बहुत उत्साह है, तीज का बहुत उत्साह रहता है। बहुत दिनों से इंतजार रहता है तीज का, शॉपिंग वगैरह सब कर लिए हैं हम लोग अब मेहंदी लगवाएंगे।