Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पांच लोगों की मौत हो गई, इनमें चार नाबालिग शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा हापुड़ थाना क्षेत्र में बुलंदशहर रोड स्थित मिनीलैंड स्कूल के पास हुआ, एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि बाइक सवार पांचों लोगों की जान चली गई।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रफीकनगर के रहने वाले 40 साल के दानिश हापुड़ क्षेत्र में एक दोस्त के फार्महाउस से लौट रहे थे। व बाइक चला रहे थे और उनके साथ उनके दो बच्चे और उनके भाई के बच्चे सवार थे। इन सभी की उम्र आठ से 11 साल के बीच थी।
बाइक को एक तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही सभी पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और टक्कर मारने वाले टैंकर को जब्त कर लिया गया है।
एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि “बहुत दुखद घटना ये हुई है, हाफिजपुर थाना क्षेत्र में एक बाइक पर सवार पांच व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। ये बताया गया है कि मजीदपुरा थाना क्षेत्र, हापुड़ के रहने वाले थे और एक ही परिवार से सभी ताल्लुक रखते हैं लगभग एक ही परिवार के हैं सभी और उसी परिवार का वरिष्ठ सदस्य बाइक चला रहा था और चार बच्चे बैठे हुए थे। एक वाहन ने इनको टक्कर मारी है। जिसके बाद में इनको जो है अस्पताल लाया गया, जहां पर बताया गया कि इनकी मृत्यु हो चुकी है।”