Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आज बड़ा हादसा हो गया, यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग आम्रपाली ग्रुप की है, गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने कहा कि पांच और मजदूरों को चोटें आईं है, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अतिरिक्त डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) राजीव दीक्षित ने बताया कि ये घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे आम्रपाली ड्रीम वैली सोसायटी की निर्माणाधीन साइट पर हुई है। राजीव दीक्षित ने कहा, “निर्माण स्थल पर इस्तेमाल की जाने वाली सर्विस लिफ्ट 14वीं मंजिल की ऊंचाई से गिर गई थी।”
Greater Noida : 
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में आम्रपाली ड्रीम वैली हाउसिंग सोसायटी में अचानक निर्माणधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिर गई, लिफ्ट में कई लोग सवार थे. इनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, नोएडा के पॉश सोसायटी में हाल ही में लिफ्ट गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी.