Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के डाबरा गांव में एक शहीद पिता की बेटी की शादी में कन्यादान करने आये पंजाब से 50 जवान चर्चा का विषय बन गए है दरअसल मंगलवार की शाम को गांव के ही रहने वाले शहीद सुरेश सिंह भाटी की बेटी की शादी थी सब शादी की तैयारियों में लगे हुए थे इसी बीच सेना के जवान से भरी बस गांव में आकर रुकी जिसे देख लोग अचंभित हो गए इसी बीच 50 जवान पंडाल में पहुँचे और शादी का सारा कार्यभार उठाया और बेटी का कन्यादान भी किया ये नजारा वाकई में बड़ा भावुक हो गया शादी में आये लोग भी इस नजारे को देखने लगे और सब की आंखे नम हो गई।
सुरेश सिंह भाटी 5 जुलाई 2006 को कश्मीर के बारामुला में आंतकी हमले में हो गये थे शहीद
गांव के एक युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि 2006 को कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले से गांव के सुरेश सिंह भाटी शहीद हो गए थे अब उनका बेटा भी सेना में ही है और देश सेवा के हित में अपना योगदान दे रहा है ये बारात ग्रेटर नोएडा के ही गांव कासना से आई थी।शादी में शामिल होने के लिए सेना के लोगो को भी निमंत्रण भेजा गया था।
कन्यादान करते वक्त हर किसी की आंखे थी नम सेना के जवानों ने शहीद की कार्यो की सराहना की
जब सेना के जवानों में शहीद की बेटी का कन्यादान किया तो इस बीच ये नजारा देख बारात में आए हर सख्श की आंखे नम थी सेना के जवानों ने शहीद सुरेश भाटी के बहादुरी के किस्से सुनते हुए उनके बेटे हर्ष भाटी को भी अपने पिता के नक्से कदम पर चलने के लिए प्रेरित किया।
सेना के जवानों में कन्यादान के साथ साथ शादी के कार्यो की भी उठाई जिम्मेदारी
सेना के जवानों ने शादी के पंडाल में पहुँच कर सभी कार्यो को बाखूभी निभाया इस बीच बारात में आये बरती भी इसे देख कर अचंभित हो गए शादी की रस्म से लेकर कन्यादान और फिर बाद में विदाई देख कर लोग इसे ख़ूब सरहाना कर रहे है और यह शादी आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बनी हुई है।