Gorakhpur: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में बच्चों को बाँटी चॉकलेट

Gorakhpur: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में आए बच्चों से की खूब बातचीत की, इसके साथ ही दोस्त बन उन्हें चॉकलेट भी गिफ्ट की, साथ ही बच्चों से नाम और क्लास पूछटे हुए कहा कि खूब पढ़ना और खूब आगे बढ़ना।

सीएम योगी ने बच्चों को अपने पास बुलाकर बात करते हुए एक अभिभावक के रूप में जहां बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया, तो वहीं दोस्त की भूमिका में उन्हें अपने हाथों से चॉकलेट गिफ्ट की। उनका बाल प्रेम जगजाहिर है, ऐसे समय में जब लोकसभा चुनाव प्रचार के चलते उन्हें प्रतिदिन तकरीबन आधा दर्जन कार्यक्रमों में सम्मिलित होना पड़ता है, उस समय में भी बच्चों से मिलना, उनसे ठिठोली करना, उन्हें दुलारना, खूब पढ़ने का आशीर्वाद देना और चॉकलेट गिफ्ट करना न भूलना उनकी खासियत बन चुकी है।

बता दें कि यूपी और बिहार में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने के बाद मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे, मंदिर परिसर स्थित अपने आवास में रात्र विश्राम करने के बाद सुबह महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया।

जिसके बाद हर बार की तरह वह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले, इस दौरान कई श्रद्धालुओं के साथ उनके बच्चे भी महायोगी गोरखनाथ का दर्शन करने आए थे, उन्होंने बच्चों को अपने पास बुला लिया। एक-एक करके सबसे उनका नाम पूछा, कहां से आए हैं और किस क्लास में पढ़ते हैं, इसकी जानकारी ली कुछ बच्चे स्थानीय थे जबकि कई बिहार के बेतिया और पूर्णिया जिले से आए थे।

बच्चों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी हमेशा उन्हें चॉकलेट गिफ्ट करते हैं और उन्होंने सभी बच्चों को चॉकलेट देकर विदा किया, एक मासूम बच्चे को उन्होंने खुद अपने हाथों से रैपर हटाकर चॉकलेट खिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *