Gonda: उत्तर प्रदेश के गोंडा मे हुए चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे के बाद मरम्मत का काम चल रहा है, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए।
ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर मिलते ही राजधानी लखनऊ से करीब 150 किलोमीटर दूर मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच एंबुलेंस और मेडिकल टीमें भेजी गईं। राहत आयुक्त कार्यालय ने देर रात जारी सूची में बताया कि मृतकों की पहचान बिहार में अररिया के सरोज कुमार सिंह (31 साल), चंडीगढ़ के राहुल (38 साल) और एक अंजान शख्स के रूप में हुई है।
नई सूची के मुताबिक, हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि 26 को मामूली चोटें आई हैं। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सहायता के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984, फुरकेटिंग (एफकेजी): 9957555966, मरियानी (एमएक्सएन): 6001882410, सिमलगुरी (एसएलजीआर): 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी): 9957555960
बचाव कर्मी संजय कुमार ने बताया कि “अभी यह पटरी उखड़ी हुई है और इसकी रिपेयर का काम कर रहे हैं, जो गाड़ी उठने लायक है उसे उठाने का काम कर रहे हैं और हम जल्दी बिजली लाइन चालू करेंगे। इसमें ज्यादा नहीं दो-चार घंटे लगेंगे।”