Gonda: उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लगभग चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए हैं। उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि राज्य के गोंडा जिले में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश के रेस्क्यू कमिश्नर जी. एस. नवीन कुमार ने बताया कि हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं, उन्होंने बताया कि अभी 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एंबुलेंस मौके पर हैं। और मेडिकल टीमें और एंबुलेंस वहां भेजी जा रही हैं।
रेलवे और जिला प्रशासन के सीनियर अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन की देखरेख के लिए मौके पर हैं, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब 2:35 बजे हुई। रेस्क्यू कमिश्नर ऑफिस के मुताबिक हेल्पलाइन नंबर- गोंडा: 8957400965, लखनऊ: 8957409292 शुरू कर दिए गए हैं।
डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि “एक रेलवे एक्सीडेंट है, डिरेलमेंट हुआ है और इसमें आठ कोच डिरेल हो गए हैं और अभी तक चार लोगों की कैजुअल्टी की सूचना है, बाकी सभी को रेस्क्यू किया जा चुका है।”
भारतीय रेलवे ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और मेडिकल वैन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रेलवे बोर्ड ने ऑपरेशन से संबंधित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984, फुरकेटिंग (एफकेजी): 9957555966, मरियानी (एमएक्सएन): 6001882410, सिमलगुरी (एसएलजीआर): 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी): 9957555960।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जानकारी ली और प्रशासन को यात्रियों की हर मदद करने का निर्देश दिया है, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से घायल यात्रियों का अच्छा इलाज कराने को कहा है।