Gold Price: सोने की कीमतों में भारी उछाल ने सर्राफा बाजार की रौनक की फीकी

Gold Price: सोने की कीमतें इन दिनों आसमान छू रहीं हैं। सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच जाने की वजह से सर्राफा व्यापारी, जौहरी और ग्राहक काफी परेशान हैं। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सदर सर्राफा बाजार की रौनक भी फीकी दिख रही है। सोने की कीमतों में उछाल की वजह से बाजार में ग्राहक काफी कम नजर आए। इन दिनों चल रहे शादियों के सीजन और अक्षय तृतीया के करीब होने के बावजूद व्यापारी सोने की खरीद में गिरावट की बात कह रहे हैं।

व्यापारियों का कहना है कि बढ़ती कीमतों ने उन्हें असमंजस में डाल दिया है क्योंकि उन्हें पहले से तय कम दरों पर ही सोना बेचना होगा। ऐसे में उन ग्राहकों का बजट भी गड़बड़ा गया है जिन्होंने शादी में अच्छे उपहार और आभूषण देने का मन बनाया था। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से थोड़े वक्त के लिए मांग पर असर पड़ सकता है, लेकिन शादी के सीजन और अक्षय तृतीया जैसे आगामी त्योहारों को देखते हुए आने वाले दिनों में मांग बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

ज्वैलर निखिल अग्रवाल ने कहा, “बाजार में बिल्कुल सन्नाटा पड़ा हुआ है, भाव बहुत तेजी से बढ़ा हुआ है। एकदम से बहुत तेजी आई है इसका फर्क हैं। सोने की कीमत ने एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। तो, बहुत से लोगों ने शादी से तय होने से पहले ही ऑर्डर दे दिए होंगे हां, ऑर्डर लिखे हुए हैं, उनको दे रहे हैं।”

सर्राफा व्यापारी संजीव वर्मा ने कहा, “काम में काफी इफेक्ट है, रेट की वजह से करीब 30% काम बमुश्किल है। लोगों के अपने जीवन में और भी चीजें हैं वो जरूरी हैं। शादी भी जरूरी है लेकिन जिस तरीके से पहले पर्चेजिंग थी वो अब नहीं है इस समय, रेट हाई हैं यहां कि जो पब्लिक है वो कम रेट पर सामान चाहती है, उम्दा किस्म का चाहती है लेकिन इस समय उस रेट की वजह से काम काफी अफेक्टिड है। हम लोगों का 30 पर्सेंट काम बमुश्किल है।हम लोग इंतजार कर रहे हैं ग्राहक का हमारे लिए इंतजार ऐसा ही होता है, इस समय ज्यादा इंतजार है। रेट डाउन होंगे तो कस्टमर आएगा फिर से।”

ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश बाजपेयी ने कहा, “आम आदमी की खरीद ने जबर्दस्त फर्क आया है, जहां सोना अभी एक साल पहले बहुत कम रेटों में था, डबल के लगभग उछाल आ गया है। अब ये जो शादी-विवाह है, उसमें हमारे व्यापारियों भाइयों ने किसी ने 90,000 के रेट में कोई 80,000 के रेट में लिखवा गया है, तो ये टोटल व्यापारी भाइयों का नुकसान है लेकिन अपनी ग्राहकी और अपनी दुकान की गुडविल बनाए रखनी है तो लोग अपना नुकसान झेलते हुए भी सामान उनको दे रहे हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *