Ghazipur: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की कथित हत्या के सिलसिले में इंदौर और आसपास के इलाकों से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
मेघालय की डीजीपी आई. नोंगरांग ने दिन में बताया कि हनीमून के दौरान इंदौर निवासी रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी द्वारा सुपारी देकर कराई गई थी। उन्होंने बताया कि ‘‘सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन और हमलावरों को रातभर चली तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया गया।’’
डीजीपी ने बताया, “एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया, जबकि दो को एसआईटी ने इंदौर से गिरफ्तार किया।” सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर देखा गया था।
ढाबा मालिक साहिल यादव ने बताया, “रात करीब एक बजे वह (सोनम) मेरी दुकान पर आई थी। वो रो रही थी और मुझसे बोली कि उसे एक कॉल करनी है। मैंने उसे अपना फोन दिया, जिससे उसने अपने परिवार को फोन किया। मैंने उसे दुकान के अंदर बैठने को कहा और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस आकर उसे ले गई।”
ढाबा मालिक की सूचना पर नंदगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को जिला अस्पताल ले गई, जहां इलाज के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित रखा गया।
ढाबा मालिक साहिल यादव ने बताया कि “यह रात के एक बजे की बात है, वो (सोनम) दुकान पर वो आई थी और रोते टाइम बोल रही थी कि भइया कॉल करना है घर पर। उसके बाद हम अपना मोबाइल दिए वो अपने घर पर कॉल की है। उसके बाद हम बोले वहां पर जाकर बैठ जाइए। पुलिस को कॉल किए, फिर पुलिस आई और उसके बाद पुलिस उसको लेकर गई है। इतना ही बात है और ये केस मध्यप्रदेश के सोनम और राजा रघुवंशी का वो वाला केस है।