Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उसे अभिनेत्री नोरा फतेही जैसी बॉडी बनाने के लिए प्रताड़ित करता था।
महिला का आरोप है कि पति जबरन उसे रोजाना तीन घंटे जिम में कसरत करवाता था और अगर वे जिम नहीं जाती तो उसे खाना तक नहीं दिया जाता था। मार्च में हुई शादी के कुछ ही महीनों बाद पति ने रंग-रूप और शरीर को लेकर ताने कसने शुरू कर दिए और कहा कि अगर साथ रहना है तो उसे नोरा फतेही जैसी दिखना पड़ेगा।
शादी में करीब 75 लाख रुपये खर्च होने के बावजूद महिला को प्रताड़ना झेलनी पड़ी। मामला महिला थाने पहुंचा, जहां काउंसलिंग कराई गई लेकिन सहमति नहीं बनने पर पति और उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
एसीपी महिला थाना सलोनी अग्रवाल ने बताया कि आरोप गंभीर हैं और जांच जारी है।