Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बेहटा हाजीपुर नहर के पास एक सूटकेस के अंदर एक अज्ञात महिला का शव मिला, एसीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम को बुलाया।
उन्होंने बताया कि सूटकेस खोलने पर एक महिला सिंदूर और पैर की अंगूठियों में अंगूठी पहने हुए मिली, जिससे संकेत मिलता है कि वो हिंदू हो सकती है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि वो आस-पास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट और इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।
एसीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि “शिवपुरी वाटिका, बेहटा हाजीपुर नहर के पास पड़े एक सूटकेस में डेड बॉडी पड़ी है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच करके फील्ड यूनिट को बुलाया, फील्ड यूनिट द्वारा वैज्ञानिक उपकरण का प्रयोग करके साक्ष्य इकट्ठा किए।
सूटकेस को खोला गया उस सूटकेस के अंदर लगभग 25 साल वर्ष की अज्ञात महिला, सिंदूर और बिछिया पहने हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि वो हिंदू है, अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ।”