Ghaziabad: गाजियाबाद जिले की कौशांबी पुलिस ने अजरबैजान में नौकरी दिलाने के नाम पर कथित तौर पर ठगी करने के आरोप में दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जालसाजी के शिकार वैशाली सेक्टर-3 के रहने वाले दक्षिणांचल कुमार (30) ने 19 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कौशांबी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और दूसरे स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार को वैशाली से आरोपियों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के तुगलकाबाद निवासी मनीष कुमार (34) और उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के इनायतपुर निवासी शाहरुख खान (24) के रूप में हुई है।
इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने आरोपियों से पूछताछ के हवाले से पत्रकारों को बताया, “मुख्य आरोपी मनीष कुमार ने वैशाली सेक्टर-1 में जय अंबे एंटरप्राइजेज नाम से एक दफ्तर चलाने की बात कबूल की है। इस दफ्तर से वो लोगों से संपर्क करता था और उन्हें दुबई, कुवैत और मालदीव जैसे खाड़ी देशों में नौकरियों का झूठा वादा करता था।”
स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि “आरोपी मनीष कुमार इस सेवा के लिए मोटी रकम वसूलता था और जब कोई व्यक्ति अपने पैसे या वीजा वापस मांगता था, तो वे उन्हें प्रभावित करने के लिए जाली दस्तावेज तैयार करता था।” आरोपियों के पास से 22 फर्जी पासपोर्ट, दो पहचान पत्र और दूसरा सामान बरामद किया गया, आरोपियों को कानून प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे जांच जारी है।”
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि “थाना कौशांबी पर एक वादी जिनका नाम किशन सिंह था वो आते हैं और एक तहरी प्रदान करते हैं जिसके अनुसार थाना कौशांबी के वैशाली क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर एक कंपनी खोलकर कुछ लोगों द्वारा फ्रॉड किए जाने का उल्लेख होता है। जिसमें बताया जाता है कि इन लोगों को दुबई, अजरबैजान, मालदीव अन्य देशों में भेजने के लिए उनसे पैसे लिए जाते हैं साथ ही उनको जब नहीं भेजा जाता और बार-बार उनके द्वारा संपर्क किया जाता है तो उनके नकली वीजा, नकली टिकट प्रदान किया जाता है। प्रकरण की जांच करते हुए जब प्रकरण को सही पाया तो उसके अगले ही दिन 20 दिसंबर को वैशाली में ही मैक्स हॉस्पिटल के सामने आते हुए ही दो व्यक्तियों को जिमने से एक का नाम शाहरुख और दूसरे का नाम मनीष कुमार है। उनको गिरफ्तार किया गया है।”