Ghaziabad: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में छात्रों को ले जा रही स्कूल बस में आग लग गई, इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है।
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने कहा, “सुबह करीब साढ़े सात बजे वैशाली फायर स्टेशन पर सूचना मिली कि कौशांबी इलाके में आने वाले श्री श्री रेजीडेंसी में एक स्कूल बस में आग लग गई है। दमकल की दो गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं।”
उन्होंने आगे बताया कि घटना के वक्त बस में करीब 14-15 बच्चे सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने कहा कि “फायर स्टेशन वैशाली पर सूचना प्राप्त हुई थी, कौशांबी थाना अंतर्गत श्री श्री रेजीडेंसी में वहां पर एक स्कूल बस में आग लगी है। तत्काल हमारी दो गाड़िया घटनास्थल पर पहुंची। वहां जाकर देखा तो बस में पूरी तरह आग फैली हुई थी। अधिकारियों ने किसी तरह आग बुझाना शुरू किया। लगभग बस में 14 से 15 बच्चे थे। सभी सुरक्षित और सकुशल बाहर निकाल लिया गया था जिनको। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है।”