Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो एक घर में मेड (घरेलू नौकरानी) का काम करती थी, इस महिला पर आरोप है कि यह खाना बनाने के दौरान आटा गूंथने के लिए अपने ही पेशाब का इस्तेमाल करती थी।
आरोपित नौकरानी आठ साल से इस घर में काम कर रही थी, पुलिस ने बताया कि नौकरानी की पहचान शांति नगर कॉलोनी की रीना के रूप में हुई है। इसकी पेशाब मिलाने की करतूत का एक वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल जब घर के मालिक नितिन गौतम की पत्नी रूपम ने देखा कि उसके परिवार के सदस्यों को लीवर की समस्या हो रही है। किसी गड़बड़ी की आशंका पर उसने रसोई में नौकरानी की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया। नौकरानी की करतूत का रूपम ने वीडियो भी बना लिया।
एसीपी वेव सिटी ने कहा कि “पूछताछ के दौरान, नौकरानी ने शुरू में आरोपों से इनकार किया, हालांकि वीडियो के सामने आने पर उसने अपनी हरकतें कबूल कर लीं। नौकरानी ने दावा किया कि छोटी-छोटी गलती पर डांट खाने का बदला लेने किए वो ऐसा करती थी। आरोपित रीना पर बीएनएस की धारा 272 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलाने वाला घातक कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसीपी लिपि नगाइच ने कहा कि ” उनके फ्लैट में काम कर रही रीना नामक महिला का आटे में पेशाब मिलाने का प्रकरण सामने आया है। इस सूचना पर उचित धाराओं में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में एक अभियोग (एफआईआर) दर्ज किया गया है। इसके बाद अभियुक्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। दिनांक 15 अक्टूबर को अभियुक्ता को जीएच-7 सोसायटी से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”