Ghaziabad: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी में देर रात तीन मंजिली इमारत में आग में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। कई दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी, कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें एक महिला और एक बच्चा भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि आग उस समय लगी जब घर में फोम का काम चल रहा था। आग तेजी से फैली और घर में रहने वालों को भागने का मौका नहीं मिला, शुरुआती जांच से पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। इस वजह से फोम में आग लग गई और देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई।
दिनेश कुमार, एसीपी गाजियाबाद ” थाना लोनी बॉर्डर ग्रामीण जोन में, यहां पर देर रात सूचना मिली है कि एक व्यक्ति के घर पर आग लगी हुई है, कुछ लोग फंसे हुए हैं। इसी सूचना पर थानाध्यक्ष फायर सर्विस तत्काल मौके पर पहुंची। वहीं से एक महिला और बच्चे को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि फायर जो है पहली और दूसरी मंजिल पर थी और नीचे से फायर हुआ था और पहली और दूसरी मंजिल पर ट्रैप हो गई थी, उसमें से पांच लोगों को बरामद किया गया है जो कि उस फायर में मौत हुई है।”