Firozabad: फिरोजाबाद जिले के नगलासिंघी क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान और उसके बेटे की धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि नगलासिंघी थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में आज दोपहर जमीन के विवाद को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान अरविंद यादव (53) और उसके बेटे नितिन यादव (28) की धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान अरविंद यादव का गांव के ही हुब्बलाल यादव से 14 बीघा जमीन को लेकर विवाद था और चार दिन पूर्व तहसील अदालत ने आदेश पर प्रशासन ने उस जमीन पर अरविंद यादव को कब्जा दिलाया था।
दीक्षित ने बताया कि इसी बात को लेकर हुब्बलाल और कमल यादव ने आज दोपहर खेत में काम कर रहे अरविंद और उसके बेटे नितिन पर धारदार हथियार और फावड़े से हमला कर दिया। दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि “जो प्रांरभिक जांच की गई है उसमें ये तथ्य प्रकाश में आए हैं कि अभी 20 मई 2025 को तहसील और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर आकर एक पक्ष अरविंद यादव इनको जमीन पर कब्जा दिलवाया गया था, ये कब्जा दखल होने के बाद से आज पहली बार अपने गांव पे खेती करने के लिए आए हुए थे, इस से ही जिन पक्ष से इनका विवाद चल रहा था इन्हीं के गांव के रहने वाले हैं, इनके नाम हुब्बलाल यादव, कमल यादव आदि बताए जा रहे हैं।
वो लोग खेती करने के जो उपकरण होते हैं उसके साथ ही मृतक अरविंद के पक्ष पर हमलावर हो गए जिससे उन्हें प्राणघातक चोटें आईं जिसमें पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई है।”