Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे राउंड में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, सभी सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो शाम छह बजे तक चलेगी। उत्तर की जिन 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उसमें कन्नौज की सीट भी शामिल है, जहां से अखिलेश यादव फिर से चुनाव मैदान में हैं। कन्नौज में सपा प्रमुख और मौजूदा बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बीच मुकाबला है।
इसके अलावा खीरी लोकसभा सीट पर भी इसी फेज में चुनाव हो रहा है, जहां से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी फिर से मैदान में हैं। उन्नाव में मौजूदा बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का मुकाबला सपा की अन्नू टंडन से है। इस फेज में कुल 130 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
13 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 11 पर मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है। कानपुर से नए उम्मीदवार रमेश अवस्थी और बहराईच-एससी सीट से आनंद कुमार को बीजेपी ने मैदान में उतारा है। इंडिया ब्लॉक के लिए, एसपी ने इस राउंड में 11 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि दो सीटों – कानपुर (आलोक मिश्रा) और सीतापुर (राकेश राठौर) – पर कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में हैं।
चौथे फेज में उत्तर प्रदेश में 2.46 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं, चौथे फेज में शाहजहांपुर जिले की ददरौल विधानसभा सीट पर उप-चुनाव भी हो रहा है। ददरौल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह का पांच जनवरी को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। ददरौला विधानसभा सीट से 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।