Election 2024: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह की नामांकन सभा को संबोधित करते हुये कहा कि राहुल गांधी जिस प्रकार अमेठी छोड़कर भाग गये, इसी प्रकार इस बार भी रायबरेली छोड़कर भाग जायेंगे।
उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुये कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने पिछड़ो गरीबों और दलितों का आरक्षण जानबूझ कर संविधान के खिलाफ जाकर मुस्लिमों को दे दिया, केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के इस रवैये पर भी अखिलेश यादव चुप क्यों है , उन्होंने विपक्षी दलों पर सियासी प्रहार करते हुये कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस बड़ी बीमारी है और इस बार भाजपा के चार सौ सीटों के पार होते ही यह तीनों बीमारी देश से भाग जायेगी।
डिप्टी सीएम ने दावा किया कि कैसरगंज सीट पर कमल का परचम रिकार्ड मतों से लहरायेगा, इसके साथ ही राममंदिर का जिक्र करते हुये केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी पीएम मोदी न होते तो राममंदिर निर्माण नही हो सकता था। उन्होंने राहुल और अखिलेश को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि जिन्होंने प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताया, उन्हें श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता मिलने के बावजूद वे लोग अयोध्या कार्यक्रम में नही गये।
उन्होंने कहा कि जिन्होंने राम को ठुकरा दिया है जनता 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम में उन्हें ठुकरा कर उनका सूपड़ा साफ कर देगी, मोदी सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओ का बखान करते हुये भाजपा को भारी बहुमत से जिताकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की अपील की।