Election: लखनऊ के सांसद और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने सीएम योगी संग जनता से संवाद किया, जहां उन्होंने कहा कि लखनऊ के विकास में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी का सर्वाधिक योगदान है, साथ ही भारतीय जनता पार्टी सबसे विश्वसनीय पार्टी है।
राजनाथ सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लखनऊ के अवध चौराहा पर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि लखनऊ के विकास में प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरा सहयोग मिला। मैंने जो भी कहा, क्षण भर भी विलंब किए बिना सीएम योगी ने तत्काल स्वीकृति प्रदान की, यही कारण है कि लखनऊ का विकास तेजी से हुआ है। अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा तेजी से बढ़ी है। पहले भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी बात कहता था तो उसकी बातें गंभीरता से नहीं ली जाती थीं, लेकिन आज आज भारत बोलता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उनके मिशन, विजन और पैशन के कारण भारत ऊंचाइयों को हासिल कर रहा है। हर क्षेत्र में भारत तेजी से बढ़ रहा है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा हिंदुस्तान की सबसे विश्वसनीय राजनीतिक पार्टी है, बता दे कि हमने चुनावी घोषणा पत्र की बातें पूरी न की हों, हमारी कथनी-करनी में कभी अंतर नहीं रहा है। हमें संसद के दोनों सदन में बहुमत मिल गया तो चुटकी बजाकर धारा-370 समाप्त कर दिया। जम्मू-कश्मीर का वही दर्जा है, जो अन्य राज्यों का है। हमने वादा किया और अयोध्या की धरती पर राम मंदिर बन गया है। भगवान राम कुटिया से निकलकर महल में प्रवेश कर चुके हैं। मेरा विश्वास है कि भारत में रामराज्य का आगाज होकर रहेगा।
राजनाथ सिंह ने बताया कि पाकिस्तान के सांसद फजलुर्रहमान ने कहा कि भारत इतनी तेजी से विश्व की महाशक्ति बन रहा है , लेकिन पाकिस्तान अपने को बर्बादियों से बचाने के लिए विश्व से भीख मांग रहा है। सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत की है। रक्षा मंत्री ने विश्वास दिलाया कि लखनऊ के बारे में अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपने को साकार कर हमने धरातल पर उतारने की कोशिश की है और आगे भी करता भी रहूंगा। लखनऊ दुनिया में दसवें नंबर पर है और मेरी कोशिश होगी कि यह पांचवें नंबर पर आ जाए। रक्षा मंत्री ने कहा कि लखनऊ के विकास के लिए सीएम ने पूरा सहयोग दिया है।