Dimple yadav: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ एक टेलीविजन बहस के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। स्थानीय निवासी प्रवेश यादव की शिकायत पर विभूति खंड थाने में धर्मगुरु मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। मौलाना साजिद रशीदी ने ये टिप्पणी डिंपल यादव के हाल ही में एक मस्जिद दौरे के बाद की थी। साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के पहनावे पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी की थी।
AIIA अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की डिंपल यादव पर टिप्पणी…#MaulanaSajidRashidi #sajidrashidi #Politics #dimpleyadav @dimpleyadav #AIIA pic.twitter.com/18Kn90Glmg
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) July 28, 2025
समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद इखलाक ने कहा, “मैं और पूरा मुस्लिम समुदाय ऐसे व्यक्ति के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई का समर्थन करेगा जो एक महिला के खिलाफ ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है।” भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें धारा 79 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, हावभाव या कृत्य), 196 (धर्म, जाति आदि के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 197 (राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक आरोप, दावे) शामिल हैं।
एनडीए सांसदों ने संसद परिसर में इस टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, वहीं, सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपनी अपमानजनक टिप्पणी पर AIIA अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, ‘संविधान कहता है कि हर धर्म की अपनी मान्यताएं होती हैं और उन मान्यताओं का प्रचार करना मौलिक अधिकारों में से एक है। मैं जो कह रहा हूं वह यह है कि उनका सिर और शरीर ढका होना चाहिए था। यह तस्वीर मुसलमानों को अपमानित करने और उन्हें यह दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर क्लिक और अपलोड की गई थी।
जबकि डिंपल यादव ने कहा कि एनडीए को मणिपुर जैसे मुद्दों पर भी इसी तरह सक्रियता दिखानी चाहिए।
मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी के खिलाफ NDA सांसदों के विरोध प्रदर्शन पर डिंपल यादव..#UPNews #NDA #dimpleyadav #AIIASajidRashidi #politics @dimpleyadav pic.twitter.com/xA9qBlJFUI
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) July 28, 2025