CM Yogi News : अतीक के अंत के बाद प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, कहा- ‘प्रकृति सबका हिसाब बराबर करती है’

CM Yogi News :अतीक के अंत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने निकाय चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार का प्रचार-प्रसार किया। एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब सबका हिसाब बराबर हो गया है और माफियाओं ने इसे अन्याय का अड्डा बना दिया था। उन्होंने कहा कि किसी गरीब और शरीफ को छेड़ना नहीं है, किसी गुंडे या अपराधी को सीना तान करके चलने भी नहीं देना है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज में निकाय चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार के प्रचार के लिए पहुंचे और एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और कहा कि प्रयागराज आध्यात्मिक साधना की धरती है और कुछ लोगों ने इसे अन्याय का शिकार बना दिया था साथ ही जो जैसा करता है, वैसा भरता है और प्रकृति सबका हिसाब बराबर करती है। उन्होंने कहा कि प्रकृति ना अत्याचार करती है ना अत्याचार सहती है और राज्य सरकार ने सबका साथ सबका विकास पर काम किया है और कभी तुष्टिकरण को प्रोत्साहित नहीं किया है। सीएम ने कहा कि आज के उत्तरप्रदेश में सब चंगा ही चंगा है।

CM Yogi News :

CM Yogi News :कड़ा संदेश : 

सीएम योगी माफिया अतीक अहमद के अंत के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे थे और उन्होंने अतीक अहमद का नाम लिए बिना माफियाओं को कड़ा संदेश दिया। सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज के संगम में लोग डुबकी लगाकर धन्य होते हैं लेकिन उसी धरती को कुछ लोगों ने अन्याय और अत्याचार का शिकार बना दिया था। सीएम ने कहा कि आज हमारे युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं टैबलेट है और जो उन्हें टेक्नोलॉजी से जोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार विकास हो रहा है और बीजेपी ने किसी के साथ मत और मतभेद के आधार पर नहीं बांटा साथ ही लगभग 4 करोड़ गरीबों को आवास भी मिल रहा है।

CM Yogi News : सीएम योगी ने जनता से कहा कि बीजेपी में जिन कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन संगठन के लिए समर्पित किया और सभी के साथ मिलकर कार्य कर रहे है, भाजपा ऐसे ही कार्यकर्ताओं को जोड़ने की पार्टी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को वोट का समान अधिकार होता है चाहे वो राजा हो या रंक और आज भारत के लिए दुनिया का नजरिया बदल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *