CM Yogi: सदन की कार्यवाही के दौरान जब नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सीएम योगी से महिला सुरक्षा संबंधी मुद्दे पर जवाब मांगा तब सीएम योगी ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की बधाई देते हुए इशारों ही इशारों में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर तंज कसा।
सीएम योगी ने सदन में कहा कि आपके चयन के लिए बधाई देता हूं, ये अलग विषय है कि आपने चचा को गच्चा दे ही दिया, चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे मार खाता है। उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है।
दरअसल सीएम योगी ने यह व्यंग्य इसलिए दिया, क्योंकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव की जगह माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष के लिए चयनित किया। इसी पर उन्होंने शिवपाल यादव पर चुटकी ली।