CM Yogi: योगी सरकार ने दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर लखनऊ स्टेट कैपिटल रीजन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, इसके तहत लखनऊ के आसपास 6 जिलों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र बनाया जाएगा। इसके तहत लखनऊ के अलावा उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर और हरदोई को मिलाकर SCR बनाया जाएगा।
इस योजना में 27 हजार 860 वर्ग मीटर का एरिया एक्वायर किया जाएगा, इस प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। मुख्य सचिव, विभागीय अपर मुख्य सचिव, विभागीय सचिव, कई महत्वपूर्ण विभागों के अपर मुख्य सचिव और सचिव सदस्य होंगे। वहीं मुख्य नगर व ग्राम नियोजन भी पदेन सदस्य होंगे, भारत सरकार द्वारा नामित और रक्षा मंत्रालय द्वारा नामित अधिकारी भी सदस्य होंगे, SCR प्राधिकरण के सचिव का पदभार मंडलायुक्त लखनऊ संभालेंगे।
SCR में लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, बाराबंकी को शामिल किया गया है। विकास प्राधिकरण के गठन से इन सभी जिलों का सुनियोजित शहरीकरण और विकास होगा। इससे सुनियेाजित शहरीकरण को बढ़ावा मिलेगा और सूबे के आर्थिक विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद भी मिलेगी।
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लखनऊ की 2528 वर्ग किमी, हरदोई की 5986 वर्ग किमी, सीतापुर की 5743 वर्ग किमी, उन्नाव की 4558 वर्ग किमी, रायबरेली की 4609 वर्ग किमी और बाराबंकी की 4402 वर्ग कमी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
बीते साल से चल रही थी तैयारी:
SCR पर चर्चा पिछले एक साल से चल रही थी, इसके पहले योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने बाई सरकुलेशन के जरिए इसे मंजूरी दी थी। अधिसूचना जारी होने की तारीख के बाद ही प्राधिकरण गठन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, SCR के विकास, नक्शा मंजूरी और अन्य विकास परियोजनाओं के लिए नए नियम और मानक बनेंगे। इसकी जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के पास होगी।