CM Yogi: मकर संक्रांति के मौके पर गोरखनाथ मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक छोटा बच्चा सीएम योगी के कान में चिप्स मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। चिप्स सुनते ही सीएम और वहां मौजूद सभी लोग ठहाका लगाकर हंसते हैं और चिप्स मंगवाने को कहते हैं।
इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक कुर्सी पर बैठे हैं। इसी बीच एक नन्हा बच्चा उनके पास पहुंचता है। योगी बच्चे को देखते हुए हंसते हुए बात करते हैं। बच्चे से पूछते हैं कि और क्या चाहिए बताओ? इसी बीच बच्चे ने सीएम योगी के कान में कहा, मुझे चिप्स चाहिए..इतना सुनते ही सीएम योगी खिलखिलाकर हंस पड़े।
वहां, मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे। इस दौरान बच्चा टकटकी लगाए सभी की तरफ देखते रहता है। योगी फिर बच्चे के लिए चिप्स मंगवाने के लिए बोलते हैं। 14 सेकंड के वीडियो की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।
सीएम योगी ने बच्चे से पूछा क्या चाहिए, बच्चा बोला चिप्स..#YogiAdityanath #CMYogi #Chips @CMOfficeUP @myogiadityanath @myogioffice pic.twitter.com/Wv7EjvjhLn
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) January 16, 2026