CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांचवीं गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के स्वयंसेवकों के सम्मान समारोह की अध्यक्षता की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “इस यात्रा की परिकल्पना और उसको सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए मैं एनएमओ के गोरख प्रांत और अवध प्रांत के पदाधिकारियों के साथी गुरु गोरखनाथ सेवान्यास से जुड़े हुए, सभी पदाधिकारियों का हृदय से धन्यवाद करते हुए आज के इस समारोह में कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय सरकार्यवाह आदरणीय दत्ता जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।
इस स्वास्थ्य यात्रा के दौरान राज्य और देश भर से मेडिकल टीमें दूरदराज और तराई क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रही हैं। दवाइयां और किट लेकर वे ऐसे इलाके में पहुंच रहे हैं जहां जाना बेहद मुश्किल है। उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके प्रयासों का सम्मान किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी उनका सहयोग जारी रहेगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के अंदर यात्राओं की एक लंबी शृंखला रही है, जिसके माध्यम से हमारी ऋषि परंपरा ने भारत को जोड़ने का कार्य किया। इसी शृंखला में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आदरणीय सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले जी की गरिमामयी उपस्थिति में लखनऊ में आयोजित गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा 5.0 के कार्यकर्ता सम्मान समारोह में सहभाग किया। श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक कर भारत की मुख्यधारा के साथ जोड़ने का यह एक अभिनंदनीय प्रयास है। नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन, अवध-गोरक्ष प्रांत व श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास के प्रति मेरी शुभकामनाएं एवं इस प्रयास हेतु सभी पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों का हृदय से अभिनंदन
हमें आभार व्यक्त करना चाहिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का, श्रद्धेय नानाजी देशमुख का और मेरे पूज्य गुरुदेव राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज का, जिन्होंने थारूओं के बीच में उनके बच्चों को पढ़ाने के लिए छात्रावास और स्कूल की व्यवस्था की…
zygqgs