CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर के जनमंच सभागार में 582 उद्यमियों और 310 स्वयं सहायता समूहों को 49 करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन बांटे, इसका उद्देश्य स्थानीय व्यवसायों को सशक्त बनाना और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को रफ्तार देना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”उत्तर प्रदेश के अंदर एक तरफ यहां के स्थानीय कारीगर, हस्तशिल्पी और अन्नदाता किसानों को अपने उत्पादों के लिए वैश्विक मान्यता मिल रही है। रोज़गार का सृजन भी हो रहा है। नौकरी यहीं मिल रही है।काम-धाम, कारोबार यहीं पनप रहा है।))
सरकार से मदद मिलने पर लाभार्थियों ने हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कैसे इस पहल से उन्हें अपने व्यवसाय को स्थापित करने और विस्तार करने में मदद मिली है। सरकार की योजना से मेहनत-मजदूरी और छोटी-मोटी नौकरी करने वाले कई लोग अब अपना काम करने लगे हैं।
लाभार्थीयों का कहना है कि “सरकार का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने इस युवा के बारे में सोचा और उन्हें अपने घर पर ही इस योजना से रोजगार देने का काम किया गया है। मैं प्रदेश के सीएम योगी और पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, धन्यवाद अदा करता हूं। यह योजना बहुत अच्छी है, जिसे राज्य सरकार और मुख्यमंत्री योगी द्वारा चलाई जा रही है। इससे हर कारीगर को लाभ मिल रहा है और इस ट्रेनिंग और इस योजना के लाभों से सभी कारीगर बहुत खुश हैं।
सहारनपुर में लोन बांटना स्थानीय उद्यमियों को सशक्त बनाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर करती है, मुख्यमंत्री ने स्थानीय उद्यमियों के स्टॉल का भी दौरा किया, उनसे बातचीत की और उनके व्यवसायों के बारे में जानकारी भी ली।