Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सिलेंडर ब्लास्ट में छह की मौत

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके में सिलेंडर फटने से मकान ध्वस्त हो गया, इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, पुलिस अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव के निर्देश दिए हैं, मकान में रखा सिलेंडर अचानक फट गया, फटने के दौरान जोरदार धमाके के साथ मकान ध्वस्त हो गया और छत गिर गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस तथा जेसीबी को मौके पर बुला लिया। पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग के अधिकारी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

बुलंदशहर के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि ये घटना आशापुरी कॉलोनी में रियाजुद्दीन के घर में हुई, जिसमें 18-19 लोग रहते थे। उन्होंने बताया कि सिलेंडर विस्फोट हुआ। आठ लोगों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया है, हादसे वाली जगह पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी ने कहा कि “यहा अब तक कुल छह बॉडी आई हैं जिसमें तीन मेल की है और तीन फीमेल की है। यही कुल इतनी बॉडी मॉर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए आई हैं।”

एनडीआरएफ एडिशनल एसपी नीरज सिंह ने कहा कि “हमारे कंट्रोल रूम के माध्यम से हमें सूचना मिली थी कि सिकंदराबाद में कॉलोनी में सिलेंडर का ब्लास्ट हुआ, हमारी टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची है। हमारा जो प्रॉसिजर है, हमने राहत कार्य उसमें शुरू किया। प्रशासन के द्वारा और अन्य एजेंसी भी थी यहां पर और एनडीआरएफ उससे पहले ही यहां पर घायल थे विक्टिम वो लेकर जा चुके हैं, जो बताया गया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *