Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र से 18 दिन पहले अपहृत एक लेखपाल का सड़ा-गला शव पुलिस ने बरेली के कैंट इलाके के एक गांव से बरामद किया, पुलिस के मुताबिक लेखपाल मनीष कश्यप की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई और रविवार को उनका शव बभिया गांव के पास नाले के किनारे से बरामद हुआ।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपित की निशानदेही पर लेखपाल का शव बरामद किया, उन्होंने कहा कि मामले में बाकी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस जल्द ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। पुलिस के मुताबिक, मनीष कश्यप फरीदपुर तहसील में लेखपाल थे और 27 नवंबर को ड्यूटी पर जाने के बाद घर वापस नहीं लौटे और काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि लेखपाल की मां मोरकली ने खल्लपुर गांव की एक जनप्रतिनिधि और उसके सहयोगियों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी, मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवार ने जिलाधिकारी कार्यालय में भी शिकायत की। इसके बाद बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रमित शर्मा के आदेश पर फरीदपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। एडीजी ने पुलिस अधीक्षक (अपराध) मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसओजी समेत पुलिस टीम को लेखपाल की तलाश में लगाया था।
इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने फरीदपुर पुलिस, एसओजी, सर्विलांस और बाकी टीमों को उनकी तलाश में लगाया। कश्यप उस जमीन की पैमाइश कर रहे थे, तभी आरोपितों को उन पर विरोधी पक्ष का पक्ष लेने का संदेह हुआ।27 नवंबर को आरोपित ने मनीष को तहसील बुलाया और अपनी कार में बैठाकर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को बभिया गांव के पास नाले के किनारे फेंक दिया और फरार हो गया।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि “थाना फरीदपुर पर लेखपाल मनीष कश्यप 27 तारीख को तहसील जाने व घर वापस ना आने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर थाने पर गुमशुदगी दर्ज कर इनकी तलाश शुरू की गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। नौ दिसंबर को परिजनों के आवेदन पर उक्त आवेदन की विवेचना, थाना फरीदपुर से… ट्रांसफर की गई।
इस प्रकरण पर एसपी (क्राइम) के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया, जिसमें एसओजी टीम, सर्विलांस टीम, थाने की टीम और साइबर सेल की टीम शामिल हैं। आज विवेचना टीम के द्वारा एक अभियुक्त अवधेश उम्र 34 वर्ष से पूछताछ करने पर इसकी निशान देही पर थाना कैंट अंतर्गत एक नाले से शव के कुछ अवशेष बरामद हुए हैं, जो अभियुक्त के द्वारा बताए गए हैं कि ये लेखपाल मनीष कश्यप के शव के अवशेष हैं और वहीं से मृतक के कपड़े भी बरामद किए गए हैं।