Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में महिलाओं की सिलसिलेवार हत्या करने वाले एक ‘साइको किलर’ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, अधिकारियों ने बताया कि आरोपित ने छह महिलाओं की हत्या करने के अपने गुनाह को भी कबूल लिया।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने तीन दिन पहले ही तीन स्केच जारी किए थे और उससे मिलते-जुलते एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया, उन्होंने बताया कि आरोपित को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गई है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपित की पहचान कुलदीप (35) के रूप में हुई है, उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना और पूर्व में तैयार किए गए स्केच और उपलब्ध वीडियो की सहायता से आरोपित को पहचान कर गिरफ्तार किया गया।
आर्य ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में छह घटनाओं को अंजाम देने की बात को मान लिया है, उन्होंने बताया कि जिले के मुख्यतः शाही और शीशगढ़ थाना एरिया में वर्ष 2023 से 2024 में छह महिलाओं की गला घोटकर हत्या किए जाने की घटनाएं सामने आई थीं, अधिकारी ने बताया कि इन घटनाओं के संबंध में शाही एवं शीशगढ़ थानों में हत्या के मुकदमे दर्ज किये गये हैं।
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि “जैसा कि आप सभी अवगत है कि वर्ष 2023 और इस वर्ष जुलाई 2024 में थाना शीशगढ और थाना शाही अंतर्गत कुल छह महिलाओं के हत्याओं के केसेस दर्ज थे 302 आईपीसी के अंतर्गत। जिनका अनावरण नहीं हुआ था। हम लोगों के इसके लिए एक टीम गठित की थी और उस टीम को ऑपरेशन तलाश का टारगेट दिया गया था। जिसमें हम लोगों को पकड़ना था उस व्यक्ति को या उन व्यक्तियों को जिनके द्वारा ये घटना किया गया था। इन घटनाओं का अनावरण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इन सभी घटनाओं में एक ही अभियुक्त शामिल था, जिसका नाम है कुलदीप पुत्र बाबूराम। कुलदीप पुत्र बाबूराम गांव बाकरगंज, थाना नवाबगंज जनपद बरेली का यह रहने वाला है, पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आए है कि इसके द्वारा छह की छह घटनाओं कारित की गई।”