Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया से दिल को छू देने वाली खबर सामने आई है, 10 सालों से नेपाल से बिछड़े अर्धबिछिप्त पति से बलिया जिला अस्पताल में इलाज कराने आई पत्नी से मुलाकात हुई एयर इसके बाद बिछडे पति के गले से लिपटकर रो पड़ी पत्नी। पत्नी ने रो-रो कर कहा 10 साल पहले इलाज कराने गए थे, नेपाल अपनी पति की तसवीरे पर्स में लेकर हर पागल को देखकर सोचती थी, कही उसका तो पति नहीं।
पति से मिलने के बाद झूम उठी पत्नी कहा कि अब उनकी जिंदगी कट जाएगी क्योंकि अब उसे भगवान मिल गए हैं, बलिया के जिला अस्पताल में 10 सालों बाद पत्नी को खोए हुए अपने अर्धविछिप्त पति से मुलाकात हुई, जहाँ मिलते ही अपने पति के दौड़कर गले से लिपटकर रो पड़ी। पत्नी का कहना है कि उसका पति मोती चंद वर्मा 10 साल पहले नेपाल में अपना इलाज कराने गया था, जहाँ से वह कहीं खो गया।
Ballia News: 
तब से लेकर आज तक उसकी पत्नी अपने पति के तस्वीर लेकर घूमती रहती थी, ताकि उसके पति कहीं मिल जाए। लेकिन कल जब वह अपना इलाज कराने बलिया जिला अस्पताल पहुंची थी, तब उसने ई-रिक्शा पर अपने पति जैसा झलक देखी, तो वह तुरंत उतरकर अपने पति की तस्वीर निकालकर मिलाने लगी और लोगों से कहने लगी यही मेरे पति ही और ढूढ़कर अपने पति के गले स्वम लिपटकर रोने लगी।
Ballia News: जिसके बाद आज महिला का कहना है कि वह बहुत खुश है और कह रही है कि अब उनकी जन्दगी कट जयेगी क्योंकि उनके भगवान मिल चुके हैं।