Ballia: बलिया में उफान पर सरयू नदी, नेशनल हाईवे 31 का कुछ हिस्सा बहा

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया में बैरिया तहसील में उफनती सरयू नदी की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 का लगभग 20 मीटर का हिस्सा बह गया, इसकी वजह से यूपी और बिहार के बीच मांझी पुल पर ट्रैफिक पर असर पड़ा।

बैरिया के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट सुनील कुमार के अनुसार, सरयू नदी में पानी का बहाव बढ़ने की वजह से जय प्रकाश नगर के पास चांददियर गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। लगभग 1,200 लोगों को बाढ़ की वजह से दूसरी जगहों पर जाने को मजबूर होना पड़ा।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है, बाढ़ की वजह से प्रभावित इलाकों में प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *