Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसकी वजह से बाढ़ का पानी कई इलाकों में घुस गया है, लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है और सड़कों पर भी पानी भर गया है, राज्य सरकार के आदेश पर प्रशासन लोगों को बचाने, खाना पहुंचाने और उनकी मदद करने की कोशिश में जुटा है।
इस बीच, उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं की वजह से दो लोगों की मौत हो गई, और कई प्रमुख नदियां उफान पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी कछला ब्रिज (बदायूं), गाजीपुर, बलिया और फतेहगढ़, घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी), (तुर्तीपार) बलिया और अयोध्या में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि “अभी हमारे लगभग 15 गांव प्रभावित हैं और हमारे जितने भी अधिकारी हैं राजस्व विभाग के वे सभी इस पर लगे हुए हैं सहायता राशि देने में, खाना उपलब्ध कराने में और नाव भी उपलब्ध करने के लिए, जो भी उनको आवश्यक सुविधाएं हैं हमारे अधिकारी उनको उपलब्ध करा रहे हैं। हमारे एसडीम, एडीएम सभी लोग जो है क्षेत्रों में विजिट कर रहे हैं।”