Bahraich: बहराइच में भेड़िए और बाघ का आतंक, दो बच्चों को किया घायल

Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जंगली जानवरों ने कई बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, पीड़ित बच्चों के माता-पिता का कहना है कि बाघ और भेड़िए उनके घरों में घुस आए और उनके बच्चों को ले जाने की कोशिश की।

सियोली गांव की सबीना खातून ने बताया कि उनकी बच्ची घर के अंदर सो रही थी। तभी बाघ खेत से निकलकर छत के रास्ते घर में घुसा और उस पर हमला कर दिया। रमेश और उनका परिवार अपने घर के अंदर सो रहे थे जब एक भेड़िया कथित तौर पर उनके छह महीने के बच्चे को नींद में उठा ले गया। अपने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वे उसे बचाने के लिए दौड़े।

बहराइच मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवम मिश्रा ने इन घटनाओं को “जंगली जानवरों का हमला” बताया और पीड़ितों को लखनऊ में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। मार्च से अब तक इन हमलों में नौ बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वजह से लोग दहशत में जी रहे हैं। वहीं तीन जानवरों से लड़ते समय घायल हुए हैं। सरकार ने इसे “वन्यजीव आपदा” घोषित किया है।

17 जुलाई से राज्य सरकार ने भेड़ियों को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन भेड़िया’ शुरू किया है – जिनमें से पांच को पहले ही बचाया जा चुका है – झुंड से छठे भेड़िये को खोजने का काम चल रहा है, इनकी तस्वीरें पिछले महीने ड्रोन कैमरे के जरिए देखी गई थीं। आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवम मिश्रा ने कहा कि “वाइल्ड एनिमल का अटैक बताया गया है और प्राथमिक उपचार करके उसको रेफर कर दिया गया है हाईर सेंटर के लिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *