Bahraich: उत्तर प्रदेश वन विभाग ने बहराइच में पिछले दो महीने से आतंक मचाने वाले बाकी भेड़ियों को पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी हैं। ये अभियान जिले के चार ग्रुपों में चलाया जा रहा है, ड्रोन और कैमरा ट्रैप की मदद से करीब 25 टीमें तलाशी अभियान में लगी हुई हैं।
मध्य जुलाई से ही जिले में भेड़ियों ने आंतक मचाया हुआ है। अब तक भेडियों के हमलों में आठ लोगों की जान जा चुकी है, वन अधिकारियों ने पांच भेड़ियों को पहले ही पकड़ लिया था, बाकी की तलाश की जा रही है।
वन अधिकारियों का मानना है कि छठे भेड़िये के पकड़े जाने से बहराइच में उनका आतंक खत्म हो जाएगा। हालांकि भेड़ियों की सही तादात अभी तक किसी को पता नहीं है।
जिला वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि “25 टीम है, 164-165 लोग लगे हुए हैं इसके अलावा भी जिनकी ड्यूटी नहीं लगी है उनकी भी आकस्मिक ड्यूटी फोन पर ऐसे ऑर्डर निकालकर और गश्त के लिए कर दिया जाता है। स्थितियों को देखते हुए जैसे कहीं सूचना मिल गई उसके देखे जाने की या कहीं घटना हो गई या कहीं कोई घायल हो गया। ऐसी स्थिति में जिनकी ड्यूटी नहीं भी लगी है उनको आकस्मिक तौर पर बुलाकर उन्हें भी भेज दिया जाता है।”