Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक महिला पर भेड़िए ने उस वक्त हमला कर दिया जब वे अपने बच्ची के साथ सो रहीं थी, उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के हमले नहीं रुक रहे हैं, पिछले 48 घंटों में ये चौथा मामला है।
घटना में एक साल की बेटी के साथ सो रही महिला घायल हो गईं है, घटना महसी इलाके के सिंघिया नसीरपुर की है।
घायल महिला के पति ने बताया कि बारिश हो रही थी और लाइट भी नहीं थी। गुड़िया दरवाज़ा खोलकर सो रही थी तभी भेड़िए ने उस पर हमला कर दिया। पत्नी की चीख सुनकर वे और परिवार के सदस्य जागकर दौड़े तो भेड़िया भाग गया।
महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहराइच में अब तक पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं, जबकि एक और भेड़िये की तलाश जारी है। घायल महिला का पति ने बताया कि “मामा के घर में लड़की एक साल की थी और बीबी अंदर सो रहे थे। लाइट नहीं थी और दरवाजा खुला था और दरवाजे के बाहर हम सो रहे थे। हम को कुछ नहीं बोला अंदर जाकर हमारे तख्त के नीचे से बच्चे को उठाने के चक्कर में औरत को काट लिया।”