Bahraich: बहराइच में भेड़िये ने आठ साल के बच्चे पर किया हमला, हालत स्थिर

Bahraich: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की महसी तहसील में आठ साल के बच्चे पर भेड़िये ने हमला कर दिया, बहराइच मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय खत्री ने बताया कि संगम लाल नाम के लड़के के गाल और गर्दन पर हल्की चोटें आई हैं।

डॉक्टर ने बताया कि लाल को दो टांके लगे हैं और उसकी हालत स्थिर है, बच्चे की मां जनक दुलारी ने बताया कि उनका बेटा घर के बाहर खेल रहा था, उसी वक्त भेड़िए ने उस पर हमला कर दिया। उनके मुताबिक बच्चे की चीख सुनकर वे दौड़कर उसके पास पहुंची तो देखा कि वो खून से लथपथ था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने बहराइच में चल रहे मानव-भेड़िया संघर्ष के बीच इसे ‘वन्यजीव आपदा’ प्रभावित इलाका घोषित कर दिया है, बहराइच के जंगल में आदमखोर भेड़िये को मारने के लिए नौ शूटरों की टीम तैनात की गई है।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय खत्री का कहना है कि “बच्चा करीब सात बजे घर के अंदर जा रहा था, गंगापुर गांव का है। पीछे घर के अंदर जैसे ही घुसा, भेड़िए ने पीछे से अटैक
किया, तो उसके गाल पर एक सुपरफिशियल इंजरी आई है और एक नीचे से गर्दन पर सुपरफिशियल इंजरी है, चेक किया गया, डॉक्टर त्रिपाठी ने चेक किया है, कोई डीप इंजरी नहीं है, स्टिच लग गए हैं, दो स्टिच लगे हैं, बच्चा स्वस्थ
है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *