Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जंगली जानवरों का आतंक जारी है, एक बार फिर मजहरा तौकली में चार साल के एक बच्चे पर एक जंगली जानवर ने हमला करके उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बच्चे को गंभीर हालत में गन्ने के खेत से निकाला और उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि इस पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया था।
बच्चे के पिता ने बताया कि अभी ये साफ नहीं है कि वो भेड़िया था या लकड़भग्गा, लेकिन जब वो गन्ने के खेत में उनके बच्चे को खींचकर ले गया तो ग्रामीणों की मदद से ही उसे बचाया जा सका। पिता ने लगातार हो रहे जंगली जानवरों के इन हमलों को लेकर वन विभाग और पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए।
हाल ही में बहराइच जिले के कैसरगंज और महसी तहसीलों के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में भेड़ियों के हमलों ने दहशत फैला रखी है। फिलहाल हमला करने वाले जंगली जानवरों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस, वन अधिकारियों और अन्य राज्यों के विशेषज्ञों सहित सौ से ज़्यादा कर्मियों को तैनात किया गया है।