Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में 13 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी अजमेर को पुलिस ने बुधवार रात नेपाल सीमा पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
एसपी (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि कुछ समय पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहा है। उनके मुताबिक सूचना पर पुलिस टीम नेपाल सीमा पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी।
उनके मुताबिक पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, नेपाल सीमा के पास पचपकड़ी गांव में पकड़े गए 22 साल क आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसपी (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि “एक सूचना प्राप्त हुई कि एक 13 वर्षीय बच्ची के साथ उसकी बिरादरी के उसके पड़ोसी 22 वर्षीय युवक अजमेर पुत्र गुलाम वारिस द्वारा रेप की घटना की गई है।उक्त सूचना के आधार पर तत्काल थाना रूपईडीहा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौका मुआयना किया गया। बालिका को मेडिकल के लिए भेजा गया, जहां पर उसकी स्थिति ठीक है। पीड़िता के पिता की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की तलाश क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम और थाना रूपईडीहा पुलिस टीम संयुक्त रूप से प्रारंभ किया गया।
इसी बीच अभी थोड़ी देर पहले सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त अजमेर नेपाल बॉर्डर के रास्ते नेपाल में जाने की फिराक में है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम और थाना रूपईडीहा की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से नेपाल बॉर्डर पर स्थित पचपकड़ी गांव के पास उक्त अभियुक्त की घेराबंदी की। अभियुक्त को रोकने का जब पुलिस टीम ने प्रयास किया, तो अभियुक्त ने जानलेवा हमले की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिसमें जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग में अभियुक्त अजमेर के दाहिने पैर में गोली लगी।
उसे हॉस्पिटल इलाज हेतु भेजा गया है, अभियुक्त के पास से देशी तमंचा 315 बोर, एक मोबाइल और एक कारतूस बरामद हुआ है। इसमें आगे की कार्रवाई हम लोग कर रहे हैं।”